Virat Kohli beats Dhoni-Rohit to become the most tweeted about Indian athlete of 2020|वनइंडिया हिंदी

2020-12-15 39

Virat Kohli may not have topped all the batting charts in 2020 but the India captain is on top of the Twitter list as he has emerged as the most talked-about Indian athlete on the social media platform in the calendar year.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पहलवान गीता फोगाट इस साल ट्विटर पर छाए रहे और सर्वाधिक मेंशन किए जाने वाले भारतीय एथलीट बन गए। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ा। इस साल दुनियाभर में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा था जिसकी वजह से खेल गतिविधियां काफी समय तक ठप रही थीं। इस दौरान खिलाड़ी और फैन्स ट्विटर पर एक दूसरे से जु़ड़े रहे।

#ViratKohli #MSDhoni #RohitSharma